रुद्रपुर – सिडकुल स्थित प्लॉट 19 टूलब्रॉस फॉर्मुलेशंस फेक्ट्री में अज्ञात चोर द्वारा ऑफिस में रखा लाख रुपए की नगदी में हाथ साफ कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक आज सुबह फेक्ट्री प्रबंधक द्वारा फेक्ट्री में चोरी होने की सूचना मिली थी। जानकारी के दौरान पता चला है की आज सुबह कर्मचारी सुरेंद्र कुमार दफ्तर पहुंचे तो कार्यालय का मैन दरवाजा टूटा हुआ था। जिसकी सूचना उसके द्वारा मालिक राजेंद्र तुलशियाल को दी गई। मौके पर पहुंचे फेक्ट्री मालिक जब कैबिन में पहुंचे तो गल्ला टूटा हुआ था। गल्ले में रखी लाखो रुपए की नगदी गायब थी। आसपास लगे सीसीटीवी की तार भी कटी हुई थी। आशंका जताई जा रही है अज्ञात चोर फेक्ट्री की छत से अंदर घुसा और चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस टीम मामले में आसपास के सीसी टीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
चौकी इंचार्ज मुकेश मिश्रा ने बताया की फेक्ट्री के कार्यालय में रखी लाखो की नगदी में अज्ञात चोर द्वारा हाथ साफ किया गया है। मामले में सीसीटीवी फुटेज खगाले जा रहे है। कुछ सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति कैद हुआ है। मामले की जांच की जा रही है।