पंतनगर
कृषि विश्वविद्यालय पंतनगर की मुख्य बाजार में एक दुकान में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। जब तक आग पर काबू पाया गया दुकान में रखा लाखो का माल खाक हो गया। पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय परिषर स्थित बड़ी मार्केट में पंतनगर निवासी निखिल गुप्ता की केबी फोटो स्टूडियो के नाम से शॉप है। आज सुबह उसे सूचना मिली की उसकी दुकान से धुआं उठ रहा है। जब वह दुकान में पहुंचा तो दुकान के अंदर से धुआं उठ रहा था। आनन फानन में दुकान का ताला तोड़ जैसे तैसे सटर उठाया तो अंदर आग धधक रही थी। लोगो की मदद से आज पर काबू पाने का प्रयास किया गया साथ ही अग्निशमन को मामले की जानकारी दी गई।मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम ने लगभग आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक दुकान में रखा समान कंप्यूटर, लेपटॉप, 3 विडियो कैमरे, 3 फोटो कैमरे, 6 प्रिंटर और दुकान का फर्नीचर सहित अन्य समान जल कर खाक हो गया।

दुकान मालिक निखिल गुप्ता ने बताया आग से सारा समान जल कर खाक हो गया है। लगभग 14 से 15 लाख का नुकसान हुआ है।