देहरादून – विधानमंडल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का एलान हो गया है। पुष्कर सिंह धामी के नाम पर मुहर लगी है। दरअसल विधानसभा चुनाव पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चुनाव लडा था। जिसमे बीजेपी को 47 सीट मिली थी। हालाकि सीएम पुष्कर सिंह धामी अपनी विधानसभा से चुनाव हार गए थे। लेकिन धामी के नेतृत्व में मिली जीत के बाद उन्हें दुबारा मुख्यमंत्री बनाने की मांग की जा रही थी। कई विधायको ने उनके लिए सीट छोड़ने का एलान भी कर दिया है।