चमोली – 11 जुलाई को गढ़वाल मंडल के जनपद चमोली के उप डाकघर गैरसैण में 32 लाखों की चोरी का मामला सामने आया था। जिसके बाद पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए अलग अलग टीम का गठन किया था। आज चमोली पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए तीन आरोपियो को गिरफ्तार किया है। आरोपियो से चोरी की गई नगदी में से 20 लाख रुपये भी बरामद किए है। दरअसल 11 जुलाई को किसी व्यक्ति द्वारा पुलिस को सूचना दी थी कि उपडाक घर के ताले टूटे हुए है। मौके पर पहुची पुलिस ने जब जानकारी एकत्रित की तो पुलिस के पैरों तले जमीन खिसक गई। डाक घर मे रखी लाखो की नगदी व अन्य समान में चोरों द्वारा हाथ साफ किया गया था। पुलिस जाच के दौरान टीम को अहम सुराग हाथ लगे थे। जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपी कैलाश नेगी निवासी चण्डीखेत, रानीखेत (अल्मोड़ा ), नरेन्द्र सिंह निवासी रानीखेत अल्मोडा और राजेंद्र गिरि निवासी चौखुटिया अल्मोडा के रूप में हुई है। आरोपियो से 20 लाख रुपये नगद, एक बाइक, आइफोन समेत तीन मोबाइल फोन बरामद किये हैं।