नैनीताल – नाबालिक से छेडछाड के मामले में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने तत्काल आरोपी पुलिस कर्मी को निलंबित कर दिया है। साथ ही उसके खिलाफ मुखानी थाने में 354,354 ए आईपीसी व 9 (a)(iv) (L)/10 पोक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है। उन्होंने अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उक्त घटना को घिनौनी एवं शर्मनाक बताते हुए जनता से अपील की है कि घटित घटना नाबालिक बच्ची से जुड़ा हुआ है अतः बच्ची से जुड़ा हुआ वीडियो शेयर करना अपराध है तथा सोशल मीडिया एवं अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म में शेयर करने से बचे।