लालकुआं – कांग्रेस हाईकमान द्वारा लालकुंआ से संध्या डालाकोटी को प्रत्यासी घोषित करने के बाद कांग्रेस तीन धड़ों में बट गयी थी। जिसके बाद डेमेज कंट्रोल को पूरा करने के लिए और कांग्रेस नेताओं को शांत कराने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने संध्या डालाकोटी का नाम वापस लेते हुए अब सबसे कद्दावर नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को मैदान में उतारा है। इसके अलावा अब महेंद्र पाल काला ढूंगी के बजाय रामनगर सीट चुनाव लड़ेंगे। जबकि रणजीत रावत सलट से मैदान में उतारा गया है। वही अनुपम्मा रावत को हरिद्वार ग्रामीण से मैदान में उतारा हुआ है।