देहरादून
पेट्रोलियम पदार्थ और खाद्य पदार्थो की बड़ी कीमतों के बाद अब पशुओं के चारे के रूप में स्तेमाल होने वाले भूसा की कीमतें आसमान छूने लगी है। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष भूसे के स्टाक की वजह से भूसा आठ सौ रुपए कुंतल से लेकर 13 सौ रुपए कुंटल बिकने लगा है। आलम ये है की पशुपालक भूसे की कीमतों को देख अपने जानवरो को बेचने की तैयारी कर रहे है। जिसे देखते हुए अब प्रदेश सरकार ने भूसे के स्टाक ओर प्रदेश से बाहर ले जाने पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। पशुपालन विभाग के सचिव ने पत्र जारी करते हुए बताया की कुछ लोग भूसे का अन्यथ स्टाक कर रहे है। जिसकर पशुपालको को ऊंचे दाम पर भूसा मिल रहा है। उन्होंने निर्देश जारी करते हुए कहा की प्रदेश से बाहर भूसा का परिवहन नही किया जायेगा साथ ही भूसा स्टोक पर भी रोक लगा दी गई है।
