शान्तिपुरी – शान्तिपुरी नं०2 भरतपुर स्थित ग्रेट मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल को हाई स्कूल सीबीएसई की मान्यता प्राप्त हो गई है। विद्यालय के प्रबंधक गणेश चंद ने बताया कि बीते 2 फरवरी को विद्यालय को सीबीएसई की और से हाई स्कूल की मान्यता का प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। ग्रेट मदर टेरेसा अभी तक क्षेत्रीय छात्र छात्राओं को आठवीं तक की शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से दे रहे थे। विद्यालय से अभी तक करीब 1 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं जवाहर नवोदय एवं सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की परीक्षा पास कर चुके हैं। विद्यालय को हाई स्कूल सीबीएसई की मान्यता मिलने पर स्कूल प्रबंधन एवं स्थानीय अभिभावकों ने खुशी व्यक्त की है। खुशी व्यक्त करने वालों में प्रबंधक गणेश चंद, प्रधानाचार्य सचिता पांडे, दीपिका कार्की, रविंद्र कुमार, अतुल उनियाल सुरेंद्र सिंह व स्टाफ मौजूद रहे।