पंतनगर – एंटी ह्यूमन ट्रेफिक टीम ने छतरपुर क्षेत्र में एक घर पर चल रहे जिस्म फरोसी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। टीम ने संचालिका सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक टीम को सूचना मिल रही थी की छतरपुर क्षेत्र की एक कालोनी में एक किराए के मकान पर जिस्म फरोसी का धंधा फल फूल रहा है। सूचना पर टीम द्वारा दबिश दी तो घर में संचालिका सहित दो महिलाओ और दो युवकों को हिरासत में लिया गया। घर से टीम को भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री के साथ 6 हजार व 6 मोबाइल बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी संचालिका निवासी दिनेश पुर ने बताया की वह ग्राहकों से पांच सौर व एक हजार रुपए लेती थी। गिरफ्तार युवक चंदन मंडल व विश्वजीत सरकार काली नगर के रहने वाले है। जबकि गिरफ्तार महिलाओ में संचालिका दिनेशपुर, रुद्रपुर और कलकत्ता की रहने वाली है। पुलिस ने सभी के खिलाफ थाना पंतनगर में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।