देहरादून
चुनाव आयोग ने उत्तराखंड के चंपावत सहित दो अन्य राज्यो की दो अलग अलग विधानसभाओं के लिए होने वाले उप चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है। चुनाव की तारीख के एलान के बाद आज से जनपद चंपावत में आचार सहीता लागू हो चुकी है। चंपावत विधानसभा के लिए 31 मई को मतदान होने है जबकि मतगणना 3 जून को होगी। गौरतलब है की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा चुनाव हारने के बाद उन्हें सीएम बनाया गया था। उनके लिए चंपावत विधायक ने सीट खाली की गई थी। जिसके बाद से सीएम चंपावत में कई कार्यक्रम व रोड शो भी कर चुके है।