गदरपुर – उधम सिंह नगर जनपद के गदरपुर क्षेत्र में एक छज्जा गिरने से तीन मासूम उसकी चपेट में आ गए। चीख पुकार सुन कर तीनो बच्चो को बाहर निकाल ओर अस्पताल ले जाया गया। जहा पर डाक्टरो ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया जबकि दो बच्चो को रुद्रपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुची ओर जानकारी एकत्रित की। कल देर सायं गदरपुर चकर पुर निवासी दो भाइयों के बच्चे बारिश बन्द होने के बाद बाहर खेल रहे थे। तभी मकान का छज्जा उनके ऊपर गिर गया। जिसमें सात साल की विशाखा की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि यश और आयुष गम्भीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहा पर डाक्टरो ने उनकी हालत को देखते हुए दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उन्हें रुद्रपुर के निजी अस्पताल ले गए है। जहाँ पर दोनों का इलाज चल रहा है। बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।