रुद्रपुर – आचार सहिता के हटते ही डीआईजी /एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने जनपद के इंस्पेक्टर और उप निरीक्षकों के तबादले किए है। जिसमे तीन इंस्पेक्टर और 20 उप निरीक्षक के तबादले किए है। जिसमे इंस्पेक्टर बिजेंद्र शाह को गदरपुर थाने से प्रभारी जसपुर बनाया गया है। निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगी प्रभारी थाना पंतनगर से पुलिस कार्यालय, सुंदर शर्मा को ट्राजीट कैंप से पुलिस कार्यालय, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को थाना गदरपुर, एसओ आईटीआई को एसओजी प्रभारी, चौकी इंचार्ज रामपुरा अनिल जोशी को एसओ आईटीआई, विनोद फर्त्याल को पुलिस कार्यालय से एसओ ट्राजीट कैंप बनाया गया है। इसके अलावा पीआरओ अनिल उपाध्याय को एसओ थाना पंतनगर बनाया गया है। उपनिरीक्षक मंगल सिंह को रुद्रपुर कोतवाली से प्रभारी चौकी रामपुरा, अर्जुन गिरी गोस्वामी को पुल भट्टा थाने से प्रभारी चौकी बन्ना खेड़ा, सुरेंद्र सिंह को प्रभारी चौकी बननाखड़ा से पुल भट्टा थाना, दिनेश परिहार को बाजपुर से प्रभारी कुंडेश्वरी, ओम प्रकाश प्रभारी कुंडेश्वरी से पीएस गदरपुर, कैलाश भाकुनी को पीएस ट्रांजिट कैंप से चौकी सूर्य नगर, पूरन सिंह को चौकी सूर्य नगर से पीएस ट्रांजिट कैंप, आरसी बेलवाल को पीएस गदरपुर से प्रभारी चौकी सुल्तानपुर पट्टी, हरविंदर सिंह को पेंगा चौकी इंचार्ज से रुद्रपुर, प्रकाश भट्ट को थाना गदरपुर से प्रभारी चौकी सिडकुल सितारगंज, चंदन सिंह को चौकी इंचार्ज सिडकुल से रुद्रपुर, विजय सिंह को ट्रांजिट कैंप से प्रभारी चौकी पैंगा, अनिल कुमार को सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज से गदरपुर थाना, नीमा बोहरा को पुलभट्टा थाने से प्रभारी चौकी सिडकुल पंतनगर, मुकेश मिश्रा को सिडकुल चौकी से ट्राजीट कैंप ट्रांसफर किया है।