रुद्रपुर – निरीक्षक और उपनिरीक्षकों के तबादले के बाद डीआईजी/एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने पांच सीओ के सर्किल बदले है। काशीपुर के सीओ वीर सिंह को पंतनगर/ कार्यालय,अमित कुमार को पंतनगर से काशीपुर, वन्दना वर्मा को बाजपुर सितारगंज, ओमप्रकाश को सितारगंज से यातायात/पुलिस लाइन और आशीष भारद्वाज को यातायात/लाइन से क्षेत्राधिकारी बाजपुर बनाया गया है।