काशीपुर – नवजात शिशु को उसके माता पिता से टीका लगाने के बहाने एक महिला शिशु को लेकर फरार फरार हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुची पुलिस पूरे मामले की जाच में जुट गई है। टीम सीसीटीवी फुटेज खगालने में जुटी हुई है।
उत्तरप्रदेश के बिजनौर जनपद के तहसील अफजलगढ़ निवासी नाजिमा ने बीते रोज प्रसव के दौरान नगर के राजकीय चिकित्सालय में बेटे को जन्म दिया। आज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर जब वह पति के साथ घर जा रही थी। आरोप है कि जब वह एमपी चौक के पास पहुचे थे तभी वहा पर खड़ी एक संदिग्ध महिला ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान उसके द्वारा बच्चे को टीका लगाने की बात कहकर उसकी गोद से नवजात शिशु को ले लिया। जब वह नवजात शिशु को लेकर नही आई तो उसकी ढूढ़ खोज शुरू की लेकिन उसका कुछ भी पता नही लग पाया। शोर-शराबा होने पर लोग भी एकत्रित हो गया। जैसे ही पुलिस को मामले की सूचना मिली तो हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुची कोतवाली टीम द्वारा घटना स्थल में लगे सीसीटीवी फुटेज खगालने शुरू कर दिए है।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले की जाच की जा रही है। जल्दी ही आरोपित को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।