रुद्रपुर – एसएसपी दलीप सिंह कुँवर द्वारा दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में तैनात दो सिपाहियों को कार्य में लापरवाही करने के मामले में सस्पेंड कर दिया है। जानकारी के अनुसार 20 जुलाई की रात्रि में डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त होने पर विजेन्द्र शर्मा को पूछताछ हेतु चौकी रम्पुरा पर बैठाया गया था, निगरानी ड्यूटी के दौरान विजेन्द्र शर्मा से सिपाही अशोक नाथ द्वारा मारपीट व दुर्व्यवहार करने तथा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही व अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है। जबकि दूसरा मामला बाज़पुर के बन्ना खेडा चौकी का है। जहाँ पर तैनात सिपाही सुनील चौहान लकड़ी चोरों से संदिग्ध वार्ता करना पाया गया था। जिसके बाद जाच में प्रथम दृष्टया आरोप सत्य पाए गए। एसएसपी द्वारा सिपाही द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।