रुद्रपुर / पुलिस ने विदेश भागने की कोशिश कर रहे दहेज उत्पीड़न के एक आरोपी को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला हेल्पलाइन में भी हाजिर नहीं हो रहा था। एसएसपी ने पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता में बताया कि रुद्रपुर की एक महिला ने सहारनपुर निवासी पति के खिलाफ 24 फरवरी को
दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मारपीट का केस दर्ज कराया था। जिसके बाद दोनों पक्षों को महिला हेल्पलाइन में बुलाया गया था। दो बार बुलाने के बावजूद आरोपी हाजिर नहीं हुआ था। इसी बीच महिला ने सूचना दी थी कि उसका पति पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए विदेश भागने की फिराक में है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया था और इमिग्रेशन दिल्ली ने एयरपोर्ट पर रोककर पुलिस को सूचना दी थी और पुलिस ने उसे हिरसत में ले लिया। अभियुक्त कुवैत में ट्रांसपोर्ट कंपनी में कार्य करता है। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।