बाजपुर( उधम सिंह नगर) – SOG द्वारा नकली पनीर बनाकर बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। टीम ने नकली पनीर बेचने वाले अब्दुल कादिर निवासी टांडा बादली थाना टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, मुकीम निवासी कुशालपुर थाना टांडा जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को बाजपुर क्षेत्र से नकली पनीर की खेप के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियो से लगभग 25 किलो नकली पनीर व सेंट्रो कार नंबर UP 16R5720 बरामद की है। पिछले कुछ समय से टीम को सूचना मिल रही थी कि यूपी से नकली पनीर जनपद में ठिकाने लगाया जा रहा है। जिसपर एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट ने मुखबिर की सूचना पर आज बाज़पुर क्षेत्र में नकली पनीर की खेप के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वह अब तक नकली पनीर बाजपुर क्षेत्र में भारत डेरी,काशीपुर क्षेत्र में सतगुरु डेरी मसवासी दड़ियाल में अलग-अलग डेरी में उक्त माल बेचा करते है। आज भी उनके द्वारा इन डेरियो को लगभग 50 किलो नकली पनीर बेचा जा चुका है। दोनों आरोपी मधुसूदन पाउडर की मदद से नकली पनीर बना कर ₹180 किलो के हिसाब से उक्त डेरियो को नकली पनीर बेचा करते थे।
नकली पनीर की खेप के साथ एसओजी के हाथ चढ़े दो आरोपी, उधम सिंह नगर जनपद के कई डेरियों में खपाते थे पनीर
एसओजी कमलेश भट्ट ने बताया कि खाद्य निरीक्षक द्वारा भेजे गए सैंपल के नकली पनीर होने की पुष्टि होने पर उक्त दोनों के विरुद्ध थाना बाजपुर में अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा।