पन्तनगर – कृषि विश्वविद्यालय पन्तनगर में ठेकेदारी में नौकरी देने की मांग को लेकर एक मजदूर पानी की टंकी में चढ़ गया। लगभग 3 घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद मजदूर को पुलिस टीम ने बमुश्किल नीचे उतारा। कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब परिसर क्षेत्र में बनी एक पानी की टंकी में एक शख्स नशे की हालत में चढ़ गया और मांग करने लगा की उसे दुबारा काम पर रखा जाए। जैसे ही इस बात की सूचना पुलिस प्रशासन को लगी तो हड़कंप मच गया। आनन फानन में थाना पंतनगर पुलिस टीम सहित अग्निशमन, एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची। लगभग तीन घंटे के हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद टंकी में चढ़े सख्स को नीचे उतारा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विजय कुमार बताया। उसके द्वारा बताया गया की वह पंतनगर कृषि विश्विद्यालय में ठेके में काम करता था। लेकिन उसे निकाला दिया गया। जानकारी के मुताबिक विजय शराब का आदि है। जिस कारण उसे ठेके से निकाल दिया था। इससे पूर्व भी वह टावर में चढ़ चुका है।
थाना पंतनगर एसओ अनिल उपाध्याय ने बताया की पंतनगर परिसर निवासी विजय कुमार नशे की हालत में पानी की टंकी में नौकरी की मांग को लेकर चढ़ गया था। तीन घंटे बाद व्यक्ति को नीचे उतारा गया है। आरोपी पूर्व में भी टावर में चढ़ चुका है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
