सितारगंज – पिस्टल की नोक पर एक किशोरी की अपहरण की कोशिश को सितारगंज पुलिस ने ना सिर्फ फैल किया बल्कि किशोरी को सकुशल अपहरणकर्ता से छुड़ाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा। 11 सितंबर को एक व्यक्ति द्वारा सितारगंज पुलिस को तहरीर सौपते हुए बताया कि उसकी नाबालिक बेटी का भरत रावत निवासी जसवन्त चीली मील थाना टीपीनगर मेरठ द्वारा छेडखानी कर उठा कर ले जाने व पुर्व में भी उसके साथ छेडखानी करते रहने व जान से मारने की तहरीर पुलिस को सौपी। जिसपर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ शुरू की। टीमो द्वारा आरोपी व किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए जगह जगह दबिश व सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम को नानकमत्ता बावली साहेब के पास डाम के बन्दे के नीचे से अपहृता को अभियुक्त द्वारा हाथ से पकडे हुए वादी अपहृता के पिता ने देखा जिस पर वादी अपहरणकर्ता आरोपी के पास वार्ता करने हेतु गया साथ – साथ ही वरिष्ठ उप निरीक्षक सुधाकर जोशी कांस्टेबल कपिल कुमार व बोबिन्दर सादे वस्त्रों में वादी के साथ साथ अनजान व्यक्ति बनकर आरोपी तक पहुचे ही थे कि आरोपी को शक होने पर उसके द्वारा तुरन्त अपनी पीठ पर से पिस्टल निकालकर लोड कर अपहृता के सिर पर लगा ही रहा था कि पुलिस द्वारा उसका हाथ पकड लिया गया तथा अन्य वर्दी वाली पुलिस बल भी तुरन्त मौके पर आकर आरोपी से पिस्टल कब्जे में लेने में कामयाब हुए पुलिस टीम द्वारा तत्काल हिम्मत व साहस का परिचय देते हुए अपहृता को सकुशल बचाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पिस्टल 7.62 MM व 05 जिन्दा कारतुस बरामद किए गए। किशोरी द्वारा बताया गया कि आरोपी द्वारा उसके साथ दुष्कर्म भी किया गया। जिसपर थाना पुलिस द्वारा पीडिता के बयानो के आधार पर धारा 363/366/376/506 भा 0 द 0 वि 0 व 5/6 , 16/17 पोक्सो व 25 ( 1 ख ) आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी । आज आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया है। साथ ही किशोरी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
सितारगंज एसएसआई सुधाकर जोशी ने बताया कि अपहरण करता के चुंगल से किशोरी को सकुशल छुड़वा लिया गया है। आरोपी के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।