रुद्रपुर// पूर्ति विभाग द्वारा आज शिकायत पर इंद्रा चौक स्थित ट्राई मॉडल एजेंसी पैट्रोल पम्प का औचक निरीक्षण किया। डीएसओ तेज बल द्वारा पंप का बारीकी से निरीक्षण किया तो पंप पर भारी अनिमियत्ता पाई गई जिसके बाद टीम द्वारा डीजल और पेट्रोल के स्टोक का मिलान किया गया तो स्टॉक में भी अंतर पाया गया।
इसके अलावा पंप पर मुख्य विस्फोटक का लाईसेंस उपलब्ध नहीं पाया गया, अग्नि शमन का प्रमाण-पत्र नहीं मिला, पम्प पर बिक्री का लाइसेंस नही पाया गया। यही नहीं पम्प पर डीज़ल के दो नोज़ल खराब पाए गए शौचालय गन्दा और बांट-माप के दस्तावेज उपलब्ध नही मिले। यही नहीं दो डीज़ल,दो पैट्रोल नोज़ल की वैधता भी समाप्त हो चुकी थी। उपरोक्त अनिमित्ताएँ मिलने पर पैट्रोल पम्प पर 04 डीज़ल के व 04 पैट्रोल के नोज़ल अग्रिम आदेशों तक सील कर दिए। डीएसओ तेजबल सिंह की छापामारी टीम में पूर्तिनिरिक्षक अनिता तिवारी,काण्डपाल व फतेह खां थे। बताया गया छापा मारी के समय तराई मॉडल एजेंसी पैट्रोल पम्प के मैनेजर प्रेमपाल मौजूद थे।
