रुद्रपुर अटरिया रोड स्थित एक मकान की फोर्थ फ्लोर से गिर कर एक युवती की मौत हो गई आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना कल देर रात्रि की है। पुलिस के मुताबिक आरती निवासी ग्राम खेत धारचूला अपनी मौसेरी बहन और एक दोस्त के साथ आवास विकास स्थित चार मंजिले मकान में किराए पर रहती थी। तीनों ही युवती सिडकुल स्थित एक कंपनी में काम करती है। कल देर रात तीनों दोस्तो ने खाना खाया और उसके बाद तीनों अपने परिचितों से बात करने लगे। देर रात लगभग साढ़े 10 बजे फोन पर बात करते हुए आरती रोने लगी। जब दोस्तो ने कारण पूछा तो उसके द्वारा उन्हें कमरे में भेज दिया। कुछ देर बाद नीचे गिरने की कुछ आवाज सुनाई दी। दोस्तो ने देख की आरती खून से लथपथ नीचे फर्श पर पड़ी हुई थी। जिसके बाद मकान मालिक और उसकी दोस्त उन्हें जिला अस्पताल ले गए। जहा पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।