रुद्रपुर – उधम सिंह नगर की एसओजी टीम को नशे के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है टीम ने अब तक की सबसे बड़ी नशे की खेप को बरामद किया है काशीपुर रोड फ्लाईओवर के पास से कल देर रात टीम ने 1 किलो सिंथेटिक हेरोइन के साथ पश्चिम बंगाल के दो युवक सहित गदरपुर निवासी एक युवक को गिरफ्तार किया है आरोपी बांग्लादेश बॉर्डर से हेरोइन की खेप लाकर हल्द्वानी रामपुर बरेली सहित उधम सिंह नगर के कई शहरों में स्मैक की सप्लाई को अंजाम देते थे। 1 किलो हेरोइन कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ₹13000000 आंकी जा रही है। डीआईजी बरिंदर जीत सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ की गई कार्यवाही अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विश्वजीत मजूमदार और खोकन गोलदार बंग्लादेश के बॉडर से सिंथेटिक हेरोइन की ख़ेप को ला कर गदरपुर निवासी शुभांकर विश्वास के साथ मिल कर जनपद के क़ई स्थानों पर सप्लाई करने वाले थे। आरोपियो के खिलाफ रुद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा था। पुछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पूर्व में भी हेरोइन सप्लाई कर चुके है।