गदरपुर – उधम सिंह नगर जनपद की एसओजी/गौवंशीय /एडीटीएफ और गादरपुर थाने की टीम ने सयुक्त कार्यवाही करते को सफलता हाथ लगी है। टीम ने गदरपुर थाना क्षेत्र में चल रही अवैध असलहे की फेक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में 10 अवैध तमंचे, बंदूक का समान व उपकरण बरामद किए है। टीम ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन आरोपी फरार चल रहे है। दरअसल मुखबिर द्वारा गदरपुर क्षेत्र में अवैध असलाहों की फैक्ट्रियां कुख्यात असलाह तस्कर दर्शन सिंह के गिरोह द्वारा बनाने एंव उक्त असलाहों की रुद्रपुर , गदरपुर, दिनेशपुर, हल्द्वानी, रामपुर आदि स्थानों पर विक्रय / तस्करी करने की सूचना दी गई। मामले में तीन टीमों का गठन किया गया था।


12 मार्च की रात्रि में टीम द्वारा आर्यनगर वन विभाग चौकी के पास से सोमदेव के खेत के किनारे जंगल के पास पाखड के पेड़ के नीचे छापेमारी की गई तो मौके से दर्शन सिंह निवासी गुलाब का मजरा केलाखेडा, मेहर सिंह,महेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त को अवैध अस्लाहो की फैक्ट्री चलाने व अवैध असलाह बनाने के उपकरण मय 10 अदद तैयार अवैध तमंचे, दो मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि मौके धर्मेन्द्र सिंह, काका,गुरनाम सिंह भागने में कामियाब रहे। पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया कि हमारे इस गिरोह का सरगना दर्शन सिंह है जो अवैध असलाहों के निर्माण में पूर्व में 05 बार जेल जा चुका है जिसे अवैध असलाहों के निर्माण में महारथ हासिल है जिसके साथ पकडे गये दोनों अभियुक्तगण के अलावा धीर सिंह, फूला सिंह उर्फ गुरमीत सिंह निवासीगण – कलकत्ती गदरपुर उ0सिं0 नगर भी उक्त अवैध असलाहों की फैक्ट्री में पाटर्नर हैं तथा उक्त सभी अभियुक्तगण अवैध असलह बनाने व बेचने का कार्य काफी समय से कर रहे हैं असलाहों को बनाकर रामपुर, रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, कालाढुंगी,बाजपुर आदि क्षेत्रों में 5000/- रुपये प्रति तमंचे एंव 15 हजार रुपये प्रति बन्दूक के हिसाब से बेचा करते थे।
