भाजपा जिलाध्यक्ष का आवास धमाके से दहला, जाच में जुटा प्रशासन
हल्द्वानी – नैनीताल जनपद के भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट का घर कल देर रात्रि लगभग साढ़े 12 बजे एक धमाके से दहल गया। हकाली धमाके से उनका पूरा परिवार सुरक्षित है। लेकिन मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। धमाके की आवाज से कॉलोनी वाशी दहशत में है। घटना की सूचना पर सरकारी अमला शहीत जिलाधिकारी नीरज गर्बयाल ने भी मौका मुआयना किया गया। मामले की जाच के लिए देर रात्रि में ही फॉरेन्सिक एक्सपर्ट को बुला लिया गया था। दरअसल हीरानगर स्थित भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट अपने परिवार के साथ रहते है। कल देर रात्रि में जब परिवार सो रहा था तब अचानक धमाके से उनका घर दहल गया। आवाज सुन कर मौहल्ले वाशी भी एकत्रित हो गए। धमाका इतना तेज था कि दीवारों में लगी खिड़की दीवार से अलग हो कर नीचे गिर गयी। मामले में पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन सहित फॉरेन्सिक एक्सपर्ट जाच में जुटी हुई है।