किच्छा – दो बार से विधायक व 2017 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को विधानसभा चुनाव हराने वाले भाजपा विधायक राजेश शुक्ला की मुश्किलें बड़ सकती है। पिछले 10 साल से किच्छा विधानसभा से तैयारी कर रहे अजय तिवारी ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है। अजय तिवारी भाजपा आला हाईकमान से इस बार टिकट की मांग कर रहे थे। रुद्रपुर पत्रकार वार्ता में अजय तिवारी ने कहा कि कांग्रेस प्रत्यासी व भाजपा के प्रत्यासी को किच्छा की जनता देख चुकी है। इस बार किच्छा विधानसभा से इतिहास बदलने जा रहा है। उन्होंने विधायक पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस एम्स को लाने के लिए विधायक ढोल पिट रहे है उस एम्स सेटेलाइट का स्थान ही अभी चयन नही हुआ है। उन्होंने कहा कि सांसद खुद भूमि की प्रक्रिया पर बोल चुके हैं इसके अलावा काशीपुर के लोग सेटेलाइट एम्स काशीपुर में स्थापित करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय पन्तनगर, टीडीसी की हालत खराब है। उसपर विधायक चुप क्यों है। उन्होंने कहा कि जिन कार्यकर्ताओ के भरोसे मौजूदा विधायक विधायक बने है उन पर ही जिला बदर की कार्यवाही कराई गई है। उन्होंने कहा सभी से रायसुमारी कर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि वह राजनीति में सेवा भाव से आये है उन्होंने कहा कि वह घोषणा पत्र नही बल्कि शपथ पत्र लेकर आएंगे ओर जो वह चुनाव में शपथ लेंगे उसे जितने के बाद पूरा भी करेंगे। उन्होंने कहा कि वह सिडकुल में कर्मचारियो की लड़ाई लड़ी जाएगी, भूमिहीन लोगो को विधायक बनने के बाद भूमि दी जाएगी। इसके अलावा किच्छा में बनने वाले सिडकुल में किच्छा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को 70 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार किच्छा विधानसभा क्षेत्र की जनता नया इतिहास बनायेगी।