रुद्रपुर से शिव अरोड़ा, हल्द्वानी से जोगेंद्र रौतेला, लालकुआं से मोहन बिष्ट बने प्रत्यासी
दिल्ली – उत्तराखंड भाजपा ने नामांकन से दो दिन पूर्व अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। 9 सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। लालकुंआ में भाजपा ने नया चेहरे को अपना प्रत्यासी बनाया है। लालकुंआ से मोहन बिष्ट को भाजपा ने प्रत्यासी घोषित किया है। जबकि रुद्रपुर से शिव अरोड़ा, हल्द्वानी से मेयर जोगेंद्र रौतेला पर एक बार फिर पार्टी ने दावा खेला है। देखे पूरी लिस्ट
