देहरादून – भाजपा श्रीराम के नाम पर सत्ता पर काबिज होती आयी है तो वही इस बार कांग्रेस भगवान गणेश का सहारा लेते हुए दुबारा से सत्ता में आना चाहते है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फेसबुक में एक पोस्ट लिख कर बताया कि कांग्रेस पार्टी 3 सितंबर से प्रदेश में परिवर्तन यात्रा निकालने जा रही है। जिसकी सुरुआत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विधानसभा से होगा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने फेसबुक पेज में सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश को याद कर लिखा है कि
#जय_श्री_गणेश
#सदन और सड़क, दोनों में लगभग साढे़ 4 साल से कुछ अधिक समय तक एक रचनात्मक सूझबूझ वाले विपक्ष की भूमिका अदा करने के बाद अब हम “#परिवर्तन_यात्रा” के नाम से #जनता-जनार्दन के दरबार में बीजेपी की सरकार ने किस प्रकार से उत्तराखंड और #उत्तराखंडियत का अपमान किया है उसका पर्दाफाश करने जा रहे हैं, जब हम उसका पर्दाफाश करेंगे तो यकीन मानिए उसके साथ हम आगे का उत्तराखंड कैसे बनाएंगे, कैसा वो उत्तराखंड होगा, उस पर भी आपसे बात करेंगे। हम 3 सितंबर, 2021 को #खटीमा के शहीद स्थल से “परिवर्तन यात्रा” प्रारंभ करने जा रहे हैं, इस यात्रा को शहीदों के साथ #उत्तराखंड के जनता-जनार्दन के आशीर्वाद की भी आवश्यकता है।
#जय_श्री_Ganesh