लालकुआं – पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। कल देर रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते बंगाली कॉलोनी क्षेत्र में दर्जनों लोगों के घरों में पानी घुसा चुका है। आलम ये है कि घरों के अंदर घुटने- घुटने तक पानी भर आया है। कॉलोनी किसी नाले से कम नही लग रही। घरों में पानी घुसने से राशन आदि का समान भी खराब हो चुका है। लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि व प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे है। हालांकि तहसील क्षेत्र के पटवारी ने मौके पर पहुच कर मौका मुआयना किया जा रहा है।



