नवीं पास वीरू अपना रोजगार कर हर माह कमा रहा 70 हजार
रुद्रपुर – प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं होती और रंपुरा निवासी नवीं पास वीरु ने साबित करके दिखाया है। कभी रामलीला स्टेज के बाहर महिलाओं और युवतियों के हाथों में मेहंदी लगाकर जीवन यापन करने वाला वीरु ने टेटू से नई पहचान बनाई है। इससे वह हर माह 70 हजार रुपये का कारोबार कर रहा है।
रंपुरा के शिवमंदिर 84 घंटा निवासी वीरू छह भाई बहनों में तीसरे नंबर का है। उसके पिता मजदूरी करते थे। वीरू को बचपन से कलाकारी का शौक था। वह अपने पिता के साथ रामलीला स्टेज के बाहर दुकान लगाकर लोगों के हाथों में मेहंदी लगाता था। वीरू ने बताया कि वह अपना कारोबार करने की सोच लेकर दिल्ली में टेटू बनाने का काम सिखने के लिए चला गया। छह माह उसने एक दुकान में टेटू बनाने का काम सीखा। इसके बाद वह रुद्रपुर लौट आया। भगतसिंह चौक के पास उसने आठ हजार रुपये किराए पर दुकान खोली और टेटू बनाने का काम शुरू कर दिया। उसके बनाए टेटू लोगों को पसंद आने लगे तो दुकान में भीड़ जुटने लगी। वह हर प्रकार के टेटू बना सकता है। रुद्रपुर के अलावा गदरपुर, किच्छा, सितारगंज, दिनेशपुर व हल्द्वानी से लोग उसके पास टेटू बनाने के लिए आता है। वह एक हजार रुपये से लेकर वह 10 हजार रुपये तक के टेटू बनाता है। प्रत्येक माह 70 हजार रुपये का कारोबार कर अपने परिवार को आर्थिक रुप से मदद कर रहा है।