रुद्रपुर – यूक्रेन के बिगड़ते हालात के बाद फसे छात्रों की वतन वापसी लगातार हो रही है। आज दिल्ली एयरपोर्ट से रुद्रपुर प्रीत बिहार निवासी अर्श मलिक, जावेद अंसारी रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ हल्द्वानी निवासी वैभव यादव और काशीपुर निवासी रितिक राजपूत भी मौजूद थे। मौत के मुंह से वापस घर लौटे बच्चो को देख परिजन फुट फुट कर रोने लगे। इस दौरान बच्चो की सकुशल वापसी को लेकर परिजनों ने मिष्ठान वितरण कर बच्चो का फूल मालाओं से स्वागत किया। । इस दौरान परिजनों और बच्चो ने भारत सरकार का धन्यवाद भी किया। हल्द्वानी निवासी वैभव ने बताया की वह यूक्रेन के उड़ीसा शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने बताया की सबसे पहले उनके शहर में बमबारी हो रही थीं। उनकी नीद भी बम की आवाज गोलियों की आवाज शायरनो की आवाज से खुलती थी उन्होंने बताया की यूक्रेन के हालात बहुत खराब है। प्रीत बिहार रुद्रपुर निवासी जावेद ने बताया की वह ट्रानोफिल शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। ट्रानोफिल शहर में भी लगातार बम बारी और गोली बारी हो रही हैं। शहर से निकलने से पूर्व वहा के हालात इस तरह हो गए थे की सायरन बजे ही खाना छोड़ कर बंकर की शरण लेनी पड़ती थी। शहर से निकलने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा उनकी काफी मदद की गई। ट्रानोफिल शहर से वह 100 किलोमीटर कार से निकले जिसके बाद 60 किलोमीटर पैदल चल कर पोलैंड बॉडर पहुंचे। बॉडर के यूक्रेन से निकलने के बाद पोलैंड बॉडर सहित अन्य बॉडर में उन्हे काफी सहयोग मिला। इस दौरान उन्होंने भारत सरकार का आभार व्यक्त करते हुए अन्य बच्चो को भी सकुशल भारत लाने का आग्रह किया।