भूमि की पैमाइस करने पहुची थी राजस्व की टीम
रुद्रपुर – जमीन की पैमाइस करने गयी टीम के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौच करने के मामले में भाजपा नेता व रुद्रपुर नगर निगम के वार्ड 6 के पार्षद के खिलाफ सरकारी काम मे बाधा डालने का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जाच में जुट गई है।
पंतनगर थाने में दी तहरीर में राजस्व उपनिरीक्षक ज्योति ने बताया कि वह एसडीएम के निर्देश पर बीते शनिवार को किच्छा के चकबंदी अधिकारी अनिल कुमार व टीम के साथ मुकेश कुमार निवासी महुआडाबरा जसपुर की अटरिया मंदिर न्यू शक्ति विहार में भूमि पैमाइश के लिए गई थी। पैमाइश के दौरान भाजपा उत्तरी मंडल महामंत्री राधेश शर्मा निवासी अटरिया मंदिर व वार्ड नंबर छह के पार्षद निमित कुमार शर्मा निवासी अटरिया मंदिर न्यू शक्ति विहार मौके पर लाठी डंडे लेकर पहुंच गए। आरोप है कि काफी समझाने के बाद दोनों ने गालीगलौज शुरू कर दी। किसी तरह जान बचाकर टीम अटिरिया मंदिर के पास अपने कार्यालय में पहुंचे। इसके बाद भी आरोपियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। वह कार्यालय में पहुंचकर टीम को धमकी देने लगे कि भूमि पैमाइश कि जो जान से मार देंगे। इसके बाद वह बगैर कार्यवाही के तहसील कार्यालय में पहुंचे। आरोप है कि भाजपा नेता और पार्षद दोनों ने सरकारी कार्य में बाधा डालकर गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी।

पंतनगर थाना एसओ मदन मोहन जोशी ने बताया कि राधेश शर्मा और निमित कुमार शर्मा पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।