ब्रेकिंग – हल्द्वानी के बाद उधम सिंह नगर जनपद में भी स्पा सेंटर में पुलिस की छापेमारी, रुद्रपुर मेट्रोपोलिस माल में पुलिस प्रशासन की कार्यवाही, मॉल स्थित सेवन स्काई स्पा सेंटर में कार्यवाही, प्रभारी तहसीलदार सीओ सिटी अमित कुमार, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल प्रभारी बसंती आर्या, एसओ मदन मोहन जोशी मौके पर मौजूद, स्पा सेंटर से 4 युवक व 6 युवतीयो को लिया गया हिरासत में, स्पा सेंटर को किया गया सीज। सभी युवतियां दिल्ली की बताई जा रही है।