बाजपुर//उधम सिंह नगर जनपद में लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग का मामला सामने आया है। जिसमे एक व्यक्ति की मौत की सूचना है। जबकि कई लोग घायल भी हुए है। घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। जबकि क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है। जानकारी के मुताबिक बाजपुर के पिपलिया गांव में मंगलवार की आधी रात को एक स्टोन क्रेशर पर करीब डेढ़ करोड़ के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर गोलियां चल गई थी। जिसमे एक पक्ष के युवक की गोली लगने से मौत हो गई है। घटना में कनिष्ठ प्रमुख समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जानकारी के मुताबिक बाजपुर के पहाड़पुर गांव निवासी कनिष्ठ प्रमुख तजिंदर सिंह का पिपलिया गांव स्थित एक स्टोन क्रेशर को लेकर डेढ़ करोड़ रुपए के लेनदेन का मामला चल रहा है। इसी को लेकर कल देर शाम नेशनल हाईवे पर स्थित एक होटल में पंचायत भी हुई थी। लेकिन पंचायत का कोई भी हल नहीं निकल पाया। देर रात दोनो पक्षों में जम कर खूनी संघर्ष हुआ। जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि कुछ लोग घायल हुए है। पुलिस को दोनो पक्षों ने तहरीर सोपी है। तहरीर के आधार पर दोनो पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।प्रार्थी तजेन्दर सिंह जंटू ग्राम खम्बारी बाजपुर ने बताया की स्टोन क्रेशर पाल ग्रेडस स्थित छोई मार्ग के नाम से स्टोन क्रेशर है। जिसे दर्पण शर्मा, अनिरूद्ध शर्मा को ठेके पर दिया था। इन लोगो से रूपये लेने थे इस बावत कल 5.00 बजे एक पंचायत हुई थी जिससे इन लोगो ने शाम को रूपये देने की बात कही। रात्रि लगभग 11.30 बजे इन लोगो ने प्रार्थी को रूपये देने के लिए अपने घर बुलाया तो प्रार्थी रूपये लेने कुलवन्त सिह, हरविन्दरसिंह, दीपक हैप्पी औलख के साथ ग्राम पिपलिया गया तभी प्रार्थी को देखते ही नेत्रपाल शर्मा, दर्पण शर्मा, रविन्दर शर्मा, अनिरूद्ध शर्मा व 5-6 अन्य व्यक्ति जिन्हे प्रार्थी नाम से नही जानता गन्दी-2 गालियाँ देते अन्धा धुन्ध फायरिंग शूरू कर दी जो प्रार्थी व प्रार्थी के साथी कुलवन्त सिंह को लगी ये लोग धमकी देने लगे कि हम तुम्हे मारकर तुम्हार रूपये हडप लेगे।

प्रार्थी व प्रार्थी के साथी बडी मुश्किल से जान बचाकर भागे गोली गलने से कुलवन्त सिंह की मृत्यु हो गई तथा प्रार्थी गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि दूसरे पक्ष ने तहरीर सौप कर बताया की 26 की रात लाभाग 11ः50 पर नशे में अविनाश शर्मा निवासी केशोवाला से नेत्रप्रकाश शर्मा को फोन आया जो कि मैने नही उठाया फिर 11ः55 पर फोन आया जो मैने उठा लिया उस ने मुझ से कहा तू कहा है मै तेरे घर आ रहा हूँ तुझे और तेरे सारे परिवार की मैं जान से मार दूगा और गाली देने लगा और कहा की मै तेरे घरके सामने पम्प पर हु मै आ रहा हूँ मैने उस से कहा कि मै घर पर नही हूँ मुरादाबाद हूँ मैने अपनी व अपने परिवार की जान बचाने के लिए झूठ बोला। इतने में 3 बडी गाडियाँ आयी और रोड से मेरे घर आ कर ताबड तोड़ गोलियाँ चलाते हुए घर की दीवार के अन्दर आ गये और औरतो से मारपीट करने लगे और घर पर रखा जेवर और लगभग 7 लाख रूपया लेकर भाग गये और जाते जाते भी गोलिया चलाते हुए गये और कहने लगा की आज तो तु बच गया आगे नही बचेगा उस के साथ 12 अन्य आदमी भी थे जिसमे से दो आदमी घर के अन्दर रह गये जो पुलिस अपने सामने ले गयी और खाली कारतूस लगभग 40-50 पुलिस ले गयी।
