विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करना मुस्लिम परिवार को पड़ा महंगा, समुदाय के कुछ लोगो पर लगाया मारपीट का आरोप
रूद्रपुर में एक मुस्लिम परिवार को विधानसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करना महंगा पड़ गया। जिस कारण आसपास के मुस्लिम समुदाय के लोग उनसे नाराज होने लगे और उनसे रंजिश रखने लगे। इस से नाराज़ कुछ लोगो ने 5 अप्रैल को उनके परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। मामला रुद्रपुर के भूतबंग्ला का है। पीड़ित महिला द्वारा पुलिस को सोपी तहरीर पर बताया की 5 अप्रैल की शाय लगभग 7 बजे परवीन और उसका पति अनीस मिया उर्फ गुड्डू अपनी दुकान के पास ही खड़े थे तभी मुहल्ले के युनुस उसकी पत्नी रेशमा और युनुस का भाई इरफान और दो अन्य व्यक्ति हाथ में चाकू और लाठी डंडे ले कर दुकान के पास पहुंचे और गन्दी गन्दी गलिया देने लगे तथा कहने लगे की काफिर तूने मुस्लिम धर्म छोड़ बीजेपी का साथ दिया है यह कह कर हमला कर घायल कर दिया। इस दौरान आरोपी पीड़िता के कान की बलिया भी निकाल कर ले गए। जब वह मेडिकल कराने गए तो उक्त लोगो ने घर में घुस कर उनके बच्चो के साथ भी मार पीट की। महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसएसआई भुवन चंद्र कापड़ी ने बताया की मामले में पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।