रुद्रपुर – शादी समारोह में आए युवक की पुरानी रंजिश के चलते कुछ अज्ञात बदमाशो द्वारा चाकू मार कर हत्या कर दी। घटना रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र की है। घटना की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने कुछ संधिग्घो को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक कल रुद्रपुर नैनीताल रोड आहूजा धर्मशाला में यूपी से बारात आई हुई थी। जिसमे यूपी मिल्क निवासी संजय पाल अपने छोटे भाई और बहनोई के साथ शादी समारोह में बैंकेट हाल रुद्रपुर आया हुआ था। कल देर रात पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोग संजय पाल से उलझ गए। इस दौरान आरोपियों ने उस पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिसमे संजय पाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि छोटे भाई के हाथ में चोट आ गई। हत्या की वारदात के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस और सीओ सिटी भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। बाद में शव को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस कुछ संधिग्धो से पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया की को देर रात यूपी निवासी एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी थी। मामले में आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है।