रुद्रपुर – सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं की जानकारी ना होने से लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे है इसी के चलते आज एक्शन एड महिला कल्याण सस्था द्वारा , चलाये गये अभियान में छात्र/ छात्राये व उनके अभिभावकों को स्कॉलरशिप के विषय पर जागरूक कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान उनको स्कॉलरशिप दिलाने में मदद की साथ ही योजना का लाभ उठाने के लिए दस्तावेजों की जानकारी दी गई। जागरूकता अभियान के दौरान वक्ताओं ने बताया ऐसे छात्र और छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलता है जो गरीब हो साथ ही होनहार हो। इसके योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक को उत्तराखंड का निवासी होना चाहिए। छात्र तभी इस योजना के पात्र होगा जब वह कक्षा 10 पास करके अगले कक्षा में दाखिला लिया होगा। इस योजना के लिए आवेदन गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले कर सकते हैं। आवेदक का किसी भी स्कूल या कॉलेज में दाखिला लिया हुआ होना चाहिए। इस पात्रता के साथ उनके पास ऊपर दिए सभी दस्तावेज होने चाहिए। पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र छात्र की आईडी, आय प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट डिटेल्स जाति प्रमाण पत्र, परीक्षा की मार्कशीट।
जागरूकता अभियान में इन्दु रानी गुड्डो देवी,झनको देवी,जशोदा,लक्ष्मी, गीता,उषा,रामवती,पार्वती,लीला रिंकी,बीना,राधा, धर्म सिंह, कमल,सिंह,गौरव,सुनील ,पवन, सीताराम बिमला देवी सावत्री बिना झनको हंसी रामवती पार्वती आशा मन्जु सरस्वती गीता देवी देबकी सरस्वती जानकी काजल तुलसी रजनी कलावती सैकड़ो महिलाओ ने प्रति भाग किया है।