लालकुआं – कांग्रेस हाईकमान द्वारा लालकुंआ विधानसभा से संध्या डालाकोटी को प्रत्यासी बनाये जाने के बाद विधानसभा में सर्द हवाओं के बीच सियासत गरमाने लगी है। आज कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल द्वारा टिकट ना मिलने से नाराज़ समर्थकों के बीच कांग्रेस छोड़ने का एलान कर दिया है। तो वही कांग्रेस के एक और नेता टिकट ना मिलने से नाराज़ दिखाई दे रहे है। कांग्रेस नेता पिछले 20 सालों से लालकुंआ विधानसभा से तैयारी कर केंद्रीय नेतृत्व से टिकट की मांग कर रहे थे। लेकिन इस बार केंद्रीय नेतृत्व द्वारा उन्हें मौका नही दिया गया। जिसकारण उनके समर्थकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। यहां तक कि उनके समर्थक सोशल मीडिया में प्रदेश नेतृत्व को भला बुरा भी बोल रहे है। वही कल कार्यकर्ताओ की नाराजगी को देखते हुए हल्दूचौड़ में एक महापंचायत करने का एलान किया गया। सूत्रों के मुताबिक हरेंद्र बोरा इस बार भी निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में नामांकन कर सकते है। कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा की युवा मतदाताओं के बीच अच्छी पैठ है। अगर वह निर्दलीय चुनाव लड़ते है तो कांग्रेस प्रत्यासी की मुश्किल बड़ सकती है।