रुद्रपुर – त्यौहार में भंग करने वाले हुडदगियों और अराजकतत्वों से निपटने के जनपद पुलिस ने कमर कस ली है। एसएसपी के निर्देश पर रुद्रपुर शहर को सेक्टर व जोन में बांटा गया है। इसके अलावा होली दहन से लेकर होली के पूरे दिन शहर में पुलिस की गश्त देखने को मिलेगी। साथ ही सभी थाना-चौकी प्रभारी हर हुडदंगियों पर नजर रखने के लिए हर मुख्य मार्गाे पर पुलिस की तैनाती रहेगी। पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस तैयार है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि होली के पर्व पर पूरे जिले में 17 थानों में मौजूद पूर्व पुलिस कर्मियों के अलावा पुलिस लाइन व अन्य मदों से आठ निरीक्षक, 25 एसआई, दौ सौ से अधिक सिपाही व 75 से अधिक महिला सिपाही और चार कंपनी से अधिक पीएसी बल को विभिन्न थानों में तैनात किया गया है। इसके अलावा 15 क्यूआरटी टीम को भी स्थापित किया गया है। जोकि हुडदंगियों पर तुंरत कार्यवाही करेगी। वही उन्होंने जिले की जनता से अपील की कि होली शांतिपूर्व मनाये, हुड़दंग न मचाये। अगर कोई हुड़दंग करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। होली का त्यौहार रंगो से मनाये नशे से दूर रहे। उन्होंने बताया कि होली के दिन शुक्रवार की नमाज को देखते हुए मुस्लिम समुदाय से भी सहयोग मांगा था। जिसके तहत सभी मस्जिदों के मौलानाओं ने नमाज का समय परिवर्तित करने पर सहमति जताई है। जिससे किसी को भी कोई परेशानी न हो।