रुद्रपुर – उधम सिंह नगर जनपद के स्वास्थ्य विभाग में सुर्खियों में रहने वाले एसीएमओ डॉ हरेंद्र मलिक एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। इस बार सीएससी गदरपुर के प्रभारी डॉ संजीव सरना ने उनपर गम्भीर आरोप लगाए है। इस बात को लेकर उन्होंने आज सीएमओ कार्यालय पहुच कर खूब हंगामा भी किया। उन्होंने बताया कि कल उनके द्वारा एसीएमओ हरेंद्र मलिक को आज के वैक्सीनेशन के बारे में पूछने के लिए कॉल किया गया था इस दौरान वह उनसे तू तू मैं मैं कर बात करने लगे जब उनके द्वारा विरोध किया गया तो एसीएमओ डॉक्टर हरेंद्र मलिक उनसे गाली गलौज करने में उतारू हो गए बाद में उन्होंने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे डाली जिससे नाराज सीएससी गदरपुर के प्रभारी डॉक्टर संजीव शर्मा ने स्वास्थ्य महकमे से लेकर पुलिस व जिला अधिकारी को पत्र लिखकर एपीएमओ डॉक्टर हरेंद्र मलिक के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी एसीएमओ हरेंद्र मलिक पर महिला कर्मचारी सहित सीएमओ दफ्तर में तैनात संविदा कर्मचारी भी अभद्रता का आरोप लगा चुके है।
वही सीएमओ देवेंद्र पंचाल ने बताया कि मामले की शिकायत खुद गदरपुर प्रभारी डॉ संजीव सरना ने की है मामले की लिखित में शिकायत होने पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।