किच्छा – 16 जनवरी 2022 को किच्छा कोतवाली के इंदरपुर में अज्ञात बदमाशों द्वारा निर्माणाधीन तेल फैक्ट्री मैं राहुल व उसके साथी को बंधक बनाकर 1000000 रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया था जिसके बाद वादी द्वारा थाना किच्छा में तहरीर सौंप कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी एसपी सिटी ममता बोहरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसके बाद टीम द्वारा मौके में पहुंचकर आसपास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें टीम को अहम सुराग हाथ लगे 22 जनवरी 2022 को टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी लुटे हुए माल को रुद्रपुर से लेकर किच्छा की ओर आ रहे हैं जिसके बाद टीम ने लालपुर क्षेत्र से वाहन को कब्जे में लेते हुए मौके पर नाहिद उर्फ साहिद, निसार अहमद, आसिफ हुसैन, आफताब, महबूब शाह, मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया गया। आइसर कि तलासी लेने पर फेक्ट्री से चोरी हुआ माल बरामद हुआ। जिसके बाद टीम ने आरोपियो को गिरफ्तार किया और माल को कब्जे में लेते हुए कोतवाली पहुची। आरोपियो से पूछताछ में बताया कि घटना को अंजाम देने से पूर्व रैकी की गई थी। 16 जनवरी की रात्रि में तीन आरोपी तमंचों के साथ फेक्ट्री में घुसे और फेक्ट्री में काम कर रहे दो लोगो को बंधक बनाया । जिसके बाद आइसर में सरिया, वेल्डिंग मशीन सहित 10 लाख का माल डाल कर रफू चक्कर हो गए। घटना को अंजाम देने में चार अन्य आरोपी तसव्वर, रिजवान, असलम, इसरत भी शामिल थे। आज वह माल को ठिकाने लगाने के लिए रुद्रपुर निवासी आफताब के पास गए थे। लेकिन रूद्रपुर में माल नही बिक पाया। आफताब के कहने पर वह माल को बरेली ले जा रहे थे। गिरफ्तार 6 आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने जा रही है।
गिरफ्तारी में रही ये टीम –
ओमप्रकाश शर्मा, सीओ, अशोक कुमार सिंह, कोतवाल, एसएसआई शंकर सिंह रावत, पंकज कुमार चौकी प्रभारी लालपुर, उपनिरीक्षक गौरव जोशी,कपिल काम्बोज, दीपक जोशी, राजेन्द्र पंत, कॉन्स्टेबल त्रिलोक पांडेय, संजय यादव, रामेश्वर सिंह, अमर सिंह, पूरन गिरि, प्रमोद जोशी,
एसओजी की टीम
कमलेश भट्ट – प्रभारी
उप निरीक्षक विकास चौधरी, कांस्टेबल गणेश पांडेय, प्रमोद, विनोद कन्याल रहे।