उधम सिंह नगर
नाबालिक को अपनी हवस का शिकार बनाने और गर्भवती होने पर गर्भपात कराने वाले आरोपी को केलाखेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक 28 फरवरी को नाबालिक के पिता ने केलाखेड़ा पुलिस को तहरीर सौप कर बताया की इमरान निवासी फीदानगर द्वारा उसकी नाबालिक बेटी को कुछ माह पूर्व बहला फुसला कर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। आरोपी इमरान द्वारा उसका गर्भपात करा दिया। जिसके बाद कुछ दिन पूर्व अचानक नाबालिक के पेट में दर्द होने लगा तो उसके द्वारा परिजनों को आप बीती बताई। जिसके बाद पुलिस ने पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पोस्को एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी थी। थाना पुलिस ने आज आरोपी को रमपुरकाजी स्वार बॉडर केलाखेड़ा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
एसओ भुवन जोशी ने बताया की नाबालिक से दुष्कर्म करने और गर्भपात कराने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही गर्भपात करने वाले डाक्टर की तलास जारी है।