रुद्रपुर – विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने से लिये होने वाले शराब के इस्तेमाल को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन चेकिंग अभियान में जुटा है। तो वही आज जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम युगल किशोर पंत ने आबकारी विभाग में बनाये गए कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण क़िया। इस दौरान जिले में शराब की दुकानों में निगरानी के लिए लगे कई सीसीटीवी कैमरे बंद पाए गए। डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन दुकानों में कैमरे बंद पाए गए, उनकी निकासी पर रोक लगाने के निर्देश दिए। ऐसी दुकानों की संख्या करीब 40 पाई गई। इसके साथ ही दुकानों में लगे सीसीटीवी की निगरानी के लिए चार और एलईडी स्क्रीन लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि शराब की दुकान, गोदाम और बार में कैमरे बंद न रहें, इसका विशेष ध्यान दें। डीएम आबकारी कार्यालय में गंदगी पर भी नाराज हुए और सफाई के निर्देश दिए। डीएम ने स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों का निरीक्षण भी किया। साथ ही आज से नामांकन प्रपत्रों की बिक्री के दौरान कोविड एसओपी, सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश भी दिए है।